About Us
एक सोच है उसी मिशन और जज्बे के साथ कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य समाजिक अपराध को रोकने व बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए हमने राष्ट्र की सेवा के लिए सन 2003 में 1000 बेटियों के कन्यादान के बाद अपनी बेटी की शादी करने का संकल्प लिया है यह लक्ष्य ईश्वर की महान कृपा और आप सब की आशीर्वाद से 26 जनवरी 2022 को 1001 बेटियों की शादियों के साथ पूरा हुआ! जीवन में उन लावारिश लाशो, करोना की लाशो और जरूरत मंदो की अंतिम संस्कार की सेवा का संकल्प पिछले 10 सालो में सैकड़ो की संख्या में लावारिश और कोरोना की लाशो का अंतिम संस्कार कर के पूरा किया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा पिछले 8 वर्षों से निःशुल्क लंगर की सेवा सुबह और शाम तक अनवरत जारी है। देश में आई कोरोना जैसी महामारी में लाखो लीटर होम सेनिटाइजर,हैंड सेनिटाइजर और मास्क की सेवा। मरणोंपरान्त शरीर दान की घोषणा जीवन की आखरी सास तक जाति धर्म के भेद भाव के बिना सेवा का अटूट संकल्प।
जरुरत मंद गरीब बेटियो के कन्या दान की (शादियों )सेवा🙏
(अब तक 1001 बेटियो की शादी )
सेवा ही धर्म
'एक सौच है उसी मिशन और जज्बे के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए हमने सन 2003 में 2000 बेटियों के कन्यादान के बाद अपनी बेटी की शादी करने का संकल्प लिया है यह लक्ष्य ईश्वर की महान कृपा और आप सब की आशीर्वाद से 26 जनवरी 2022 को पूरा हुआ ! जीवन में उन लावारिश लाशो, करोना की लाशो और जरुरत मंदों की अंतिम संस्कार की सेवा का संकल्प पिछले 10 सालो में सैकड़ो की संख्या में लावारिश और करोना की लाशो अंतिम संस्कार कर के पूरा 'किया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा
सेवा ही धर्म
समाज के कमजोर वर्ग के लिए फ्री भोजन /लंगर की व्यवस्था करवायी है जहां रोज 100 लोग कम से
कम दोनों समय सेवा पाते हैं! जो की पिछले 10 सालो से निरंतर चल रहा है और आगे भी निरंतर जारी
रहेगा
उसी तरह सेवा ही धर्म नेकी की दीवार उन्हीं लोगों के लिए वस्त्र , जरूरी सामाग्री की मुफ्त सुविधा
करवाते हैं |
'करोना काल के समय जनपद व आसपास के जनपदों मैं राष्ट्र सेवा में 520 गाव॑ को पूर्ण तरह से
Sanitizer कर, 310 कॉरेंटिन सेंटर, जिले की 110 एम्बुलेंस को, सारे CHC हॉस्पिटल को, जिला
अस्पताल, सभी सरकारी ऑफिस व इक्लाव्य स्टेडियम में 55 ट्रेनों के हजारो यात्रियों को पूरी तरह से
Sanitizer कर मास्क, बच्चो के लिए दूध, ग्लूकोज, ग्लूकोन डी फ्री व्यवस्था की गई थी जिले की सारे
शहर, सारे कस्बो को (500000 लिटर Sanitizer), (110000 हैण्ड Sanitizer), जिसमे 50000 हैण्ड
Sanitizer से 100 फिट का भारत का नकसा बना कर के जिला प्रशासन को गिफ्ट किया गया |
हमारे जीवन का उददेश्य राष्ट्र की सेवा में गरीब, बेसहारा बेटियों के हाथ पीले करना तथा लावारिस और
जरूरतमंदों के अंतिम संस्कार की सेवा अपने जीवन के अंतिम साँस तक करने का संकल्प और लक्ष्य है
जय हिंद
धर्म वीर सिंह बग्गा
हमारी सेवाए
- All
- सब धर्म सामूहिक विवाह
- गौ सेवा
- सब धर्म लंगर सेवा
- कोविड में लावारिश लाशो का अन्तिम संस्कार
- कैंसर